WATCH: दिल्ली में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव, बारापूला फ्लाईओवर पर भरा पानी
Waterlogging Barapulla Flyover: दिल्ली में सड़कोें पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक स्लो हो गया है. बारिश के चलते जलजमाव को कुछ ऐसा ही नाजारा यहां के बारापूला फ्लाईओवर पर भी देखने को मिला.
Waterlogging In Barapulla Flyover : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद एक ओर जहां तापमान में कमी दर्ज की गई तो वहीं सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई. कई इलाकों में जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही और ट्रैफिक पर भी असर पड़ा. जलजमाव की वजह से लोगों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक भी स्लो हो गया है और जगह- जगह जाम देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते जलजमाव को कुछ ऐसा ही नाजारा यहां के बारापूला फ्लाईओवर (Barapulla Flyover) पर भी देखने को मिला. बारिश की वजह से पूरे फ्लाईओवर में पानी भर गया है. फ्लाईओवर गाड़ियों की रफ्तार भी बहुत स्लो हो गई है. दिल्ली में अक्सर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या देखी जाती है.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from Barapullah flyover. pic.twitter.com/eMSt0Y4OG7
— ANI (@ANI) April 4, 2023
आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी
वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही प्रदेश का तापमान आज 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सफदरजंग में तापमान 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं पीतमपूरा में आज तापमान 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं. नरेला में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ पर बादल छाए रहने का अनुमान है.
बता दें राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को भी आसमान में बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही दोपहर बाद दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. जबकि आयानगर, गुड़गांव और जाफरपुर में 1.2 मिमी, 4.5 मिमी और 8.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.