'...तो हो सकता है खतरनाक', अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी के स्वास्थ्य में आई गिरावट, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
Atishi Hunger Strike: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनशन का तीसरा दिन है, जो दिल्ली के पानी के अधिकार के लिए है। उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर कम हो गया है.
Delhi Minister Atishi News: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की समस्या के समाधान को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन का आज तीसरा दिन है, और वे लगातार जंगपुरा के भोगल में दिल्ली के हक के पानी को लेकर अनशन पर बैठी हुई हैं.
इस कारण उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट आई है. आज रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें डॉक्टरों ने, जल मंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट दर्ज की है, साथ ही उनका वजन भी कम हो गया है.
अनिश्चितकालीन अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जल मंत्री @AtishiAAP जी के स्वास्थ्य में भारी गिरावट‼️
— AAP (@AamAadmiParty) June 23, 2024
Urine Ketone Positive आने पर डॉक्टर ने आतिशी जी से अनशन ख़त्म करने की अपील की।
लेकिन आतिशी जी के हौसलें बुलंद हैं जब तक दिल्ली के हक़ का पानी नहीं मिल जाता तब तक अनशन नहीं होगा… pic.twitter.com/bz753PUxH8
शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर घटा है तेज़ी से
डॉक्टरों के मुताबिक, अनशन के पहले दिन की तुलना में तीसरे दिन आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 26 यूनिट की गिरावट आई है. साथ ही उनका डायास्टोलिक (निचला) ब्लड प्रेशर भी 56 mmhg पर पहुंच गया है. जिस तेज़ी से उनका ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर तेज़ी से घटा है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि आतिशी के यूरिन में कीटोन स्तर भी पॉजिटिव हो गया है.
'अनशन जारी रखना हो सकता है खतरनाक'
डॉक्टरों ने आगे कहा है कि ऐसे में अगर यह अनशन आगे भी जारी रहता है तो आने वाले कुछ दिनों में उनके शरीर में कीटोन की मात्रा और भी बढ़ सकती है जो जल मंत्री आतिशी के सेहत के लिए खतरनाक होगा. डॉक्टरों के मुताबिक, अनशन के तीसरे दिन जल मंत्री आतिशी का ब्लड प्रेशर- 125/ 56 mmhg, ब्लड शुगर- 73 mg/dL और ऑक्सीजन लेवल- 98 है.
'तब तक अनशन जारी रहेगा'
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस अनशन का उनके शरीर पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों के बावजूद आतिशी ने अनशन पर बने रहने का फैसला करते हुए कहा कि, दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन वे अनशन पर बैठी हैं, और जबतक हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं देती, और जब तक हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोले जाते, तब तक उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा.
अनशन के पहले दिन दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का ब्लड प्रेशर- 132/88 mmhg, ब्लड शुगर- 99mg/dL, वजन-65.8 Kg और ऑक्सीजन लेवल- 98 था. वहीं अनशन के दूसरे दिन ब्लड प्रेशर- 119/ 79mmhg, ब्लड शुगर- 83mg/dL, वजन-65.1 Kg और ऑक्सीजन लेवल- 98 था.