दिल्ली की यमुना नदी के प्रदूषित होने की खबर आजकल हर ओर चर्चा में है. छठ पूजा पर वहां की महिलाओं ने प्रदूषित नदी में ही डुबकी लगाई थी तब से इस बात पर सभी का ध्यान कुछ ज्यादा ही चला गया है. इसी बीच दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने यमुना नदी के इस कदर प्रदूषित होने का कारण बीजेपी और कांग्रेस का इस ओर ध्यान न देना बताया है. उनका कहना है कि इन दोनों पार्टियों ने पिछले 75 सालों में यमुना नदी की सफाई के लिए कोई काम नहीं किया. लिहाजा यमुना नदी इस कदम प्रदूषित हो गई है.
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार वर्ष 2024 के अंत तक नदी को साफ करने का अपना वादा निभाएगी. जो काम अभी तक बाकी पार्टियां नहीं कर सकी वो आम आदमी पार्टी करेगी.
देरी हुई लेकिन वादा कायम है -
इस बारे में बोलते हुए जैन ने आगे कहा, ‘चुनाव से पहले हमने कहा था कि हम 2024 तक यमुना को साफ कर देंगे. कोरोना महामारी के कारण काम में देरी हुई लेकिन हम अपने वादे पर कायम हैं.’
सत्येंद्र जैन बोले, ‘यमुना आज मैली (प्रदूषित) नहीं हुई, 75 साल से ऐसा ही है. दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस सत्ता में रहीं, लेकिन उन्होंने नदी को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया.’
मंत्री ने यह भी कहा कि दिसंबर 2022 तक कोंडली, रिठाला, ओखला और कोरोनेशन पिलर क्षेत्र में चार प्रमुख जल-मल शोधन संयंत्रों (एसटीपी) के पूरा होने से राजधानी में सीवेज उपचार क्षमता करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Chhath Pooja 2021: छठी मैय्या को बहुत प्रिय हैं ये 6 फल, दौरा में इसे जरूर रखें