Delhi Water Supply : पहले यमुना ने किया पानी-पानी, अब प्यास बुझाने के लिए तरसेगी दिल्ली, जानें क्या बोल गए केजरीवाल?
Delhi Water Crisis: सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वाटर पावर प्लांट के अंदर पानी भरने की वजह से मशीनें पूरी तरह से भींग गई हैं. चलाने से पहले मशीनों को सुखाना होगा.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बाढ़ की वजह से दिल्ली में पेयजल संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की वजह से यमुना का पानी पंप रूम और मशीन में आ गया है. अगर हम प्लांट को चलाएंगे तो उनमें करंट आएगा. जब तक पानी का स्तर कम नहीं होगा, तब तक बंद हुए दिल्ली के तीन वाटर संयंत्रों को चलाना संभव नहीं है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि पानी के स्तर कम होने के 24 घंटे बाद भी हम मशीन नहीं चला सकते. ऐसा इसलिए कि मशीनों को सुखाने में भी समय लगेगा.
कुछ देर पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया से बातचीत में कहा था कि अलग-अलग कारणों से यमुना का पानी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों मे पानी घुस गया. आईटीओ बैराज में आई कमियों को दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब यमुना के पानी से दिल्ली वालों को राहत मिलने लगी है. पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. कल यमुना का जल स्तर 208.66 तक पहुंच गया था. वहां से यमुना का पानी 208.38 तक आ गया है. जैसे-जैसे पानी नीचे आएगा लोगों को उसी हिसाब से राहत मिलेगी.
इसलिए 3 वाटर प्लांट का करना पड़ा बंद
बता दें कि यमुना का जल स्तर बढने के बाद वजीराबाद,चंद्रावल सहित दिल्ली जल बोर्ड के तीन वाटर प्लांटों में पानी घुस गया था. पानी घुसने के बाद वाटर प्लांट को बंद करना पड़ा. वाटर प्लांट बंद होने का सीधा असर यह हुआ कि दिल्ली में पेयजल आपूर्ति में 25 फीसदी से ज्यादा की कमी आ गई, जिससे पिछले दो दिन से दिल्ली में रहने वाले लोग पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं. अब सीएम ने कहा कि पानी कम होने के बाद पहले मशीनों को सुखाने का काम किया जाएगा. उसके बाद ही वाटर प्लांट चालू करना संभव है.