Delhi Water Supply: दिल्ली में 22-23 फरवरी को इन इलाकों में बंद रहेगा वाटर सप्लाई, इस नंबर पर करें कॉल
Delhi Water Supply News: दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी सुरक्षित रखने की भी विशेष हिदायत दी है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लोगों के लिए टैंकर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया है.
Delhi Water Supply Affected Areas: दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय (Underground Reservoir) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन (Booster Pumping Station) की सफाई के सालाना कार्यक्रम की वजह से 22 और 23 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की ओर से लोगों को इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त पानी बचाव में रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जल बोर्ड की ओर से लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर पानी टैंकर सुविधा से भी मदद ली जा सके.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अशोक विहार, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, 748 शिवाजी एनक्लेव, मादीपुर सहित दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी 2 दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इसको देखते हुए जल बोर्ड ने लोगों को पानी सुरक्षित रखने की भी विशेष हिदायत दी है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर लोगों के लिए टैंकर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया है.
दिल्ली जल बोर्ड ने क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर किया जारी
प्रभावित क्षेत्रों में 2 दिनों तक जलापूर्ति सामान्य रहने के लिए टैंकर सुविधा से भी जल मुहैया कराया जाएगा. लोग आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. क्षेत्र अनुसार दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लोगों की सुविधा को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
17 और 18 फरवरी को इन क्षेत्रों में बाधित रही थी जलापूर्ति
इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के सालाना कार्यक्रम के कारण 17 और 18 फरवरी को भी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेल नगर, बाबा फरीद पुरी और कुछ अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहने का निर्देश जारी किया था. इस दौरान जरूरत पड़ने पर इन क्षेत्रों में पानी के टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे पर भी अब चलेगा बुलडोजर? BJP और AAP ने एक-दूसरे को घेरा