Delhi News: दिल्ली के इन कई इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने दी है जानकारी, जानिए
भूमिगत जलाशय की सफाई के कारण आज दिल्ली के मध्य व उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के इलाके में जल आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल, दिल्ली में भूमिगत जलाशयों में वार्षिक सफाई का काम चल रहा है.
Delhi News: दिल्ली के आज मध्य व उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के कई हिस्सों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल, भूमिगत जलाशय की सफाई के कारण आज इन हिस्सों में रहने वाले लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमिगत जलाशयों में वार्षिक सफाई का काम चल रहा है इस कारण आज दिल्ली के मध्य व उत्तर पूर्वी भाग में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जल आपूर्ति प्रभावित रहने से हिंदू राव अस्पताल, सेंट स्टीफन अस्पताल और तीरथ राम अस्पताल, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट,राजपुर रोड के आसपास के स्थान पर जल आपूर्ति बाधित रहेगी.
इन इलाकों में जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
भूमिगत जलाशयों के सफाई के कारण आज दिल्ली के बाबरपुर, बलबीर नगर, गोरख पार्क, कबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, शिवाजी पार्क, रोहताश नगर, चंदर लोक, गोकुलपुर, अशोक नगर, मीत नगर, गोकलपुरी, दुर्गापुरी, न्यू मॉडर्न शाहदरा, नाथू कॉलोनी, मानसरोवर पार्क, राम नगर, भगवानपुर खेड़ा और आसपास के क्षेत्र। 376 एसएफएस हाउस मुखर्जी नगर, 468 (एलआईजी) मादीपुर, विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सिद्धार्थ एन्क्लेव, जैन रोड, भगवती गार्डन, रामा पार्क, पीपल रोड, एल एक्सटेंशन, एमएस ब्लॉक, लक्ष्मी विहार, शीशा गौड़म रोड, डीके रोड, पी ब्लॉक, पीयू ब्लॉक, एस ब्लॉक, सैनिक एन्क्लेव, रेखा एन्क्लेव, 760 एलआईजी पॉकेट3, सेक्टर-14, (360+864) पॉकेट-2, सेक्टर-14, डीबी-ब्लॉक, एलआईजी, हरि नगर सराय काले खां गांव में जल आपूर्ति बाधित रहेगी
वाटर टैंकर के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
दिल्ली में आज जल आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी से साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर टैंकर की सप्लाई के लिए टोल फ्री नंबर भी दिए हैं. जल आपूर्ति की समस्या से बचने के लिए आप केंद्रीय नियंत्रण कक्ष पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिए गए फोन नंबर 1916, 1800117116 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi: प्राइवेट लैब के लिए RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट तय हुए, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला