Delhi Jal Board Water Supply News: दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने की जानकारी दी गई है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, कुछ रखरखाव कार्यों की वजह से राजधानी की कुछ कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति बाधित रहने वाली है. 20 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. इसके अलावा तत्काल आवश्यकता की स्थिति में अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा.
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, आरबीआई कॉलोनी डबल ट्विन वॉटर टैंक के पास, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी ब्लॉक, जीएच -4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच -5 और 7 से जीएच -14, सुंदर विहार , अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी. 600 मिमी व्यास के इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.
दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव को दी गई थी मंजूरी
बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में लंबे समय से चल रही पानी और सीवरेज की समस्याओं का समाधान किया जाए. विधानसभा एक सत्र अब 22 मार्च को निर्धारित है. इस दौरान मुख्य सचिव की तरफ से पानी और सीवरेज संबंधी समस्याओं का अब तक क्या समाधान किया गया उसपर एक व्यापक रिपोर्ट पेश की जाएगी. दिल्ली में गर्मी के महीनों में पानी की कमी को लेकर जल संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर से हटने लगीं सीमेंट की दीवारें और बैरियर, लोगों को मिलेगी राहत