Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को 12 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई, स्टोर कर लें वाटर
Delhi Water Supply News: दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों से अपील की गई है कि अपने दैनिक कार्य के लिए अतिरिक्त पानी बचा कर रखें और अधिक आवश्यकता पड़ने पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
Delhi Water Supply Affected Areas: दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों मरम्मत कार्य की वजह से जलापूर्ति प्रभावित रहे हैं. एक बार फिर से सोमवार को शास्त्री पार्क (Shastri Park) क्षेत्र में मरम्मत कार्य की वजह से 12 घंटों तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई है. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि अपने दैनिक कार्य के लिए अतिरिक्त पानी बचा कर रखें और अधिक आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दिए गए नंबर पर संपर्क कर वाटर टैंकर से पानी सुविधा प्राप्त करें.
दिल्ली के इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जल सेवा
शास्त्री नगर में मरम्मत कार्य की वजह से सोमवार सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली का रोहतास नगर, शास्त्री पार्क का बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क के डीडीए फ्लैट, शास्त्री पार्क स्थित ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक और डी ब्लॉक के क्षेत्र, सीपीए ब्लॉक न्यू सीलमपुर, घोंडा, जी ब्लॉकएच, एच ब्लॉक के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे, जहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकर सुविधाओं से भी इन क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
दैनिक कार्यों के लिए पानी बचा कर रखें
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से प्रभावित क्षेत्र के लोगों से खास अपील की गई है कि इस दिन के लिए अतिरिक्त पानी को सुरक्षित रखें. 1 मई को सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप्प रहेगी. इसलिए अधिक आवश्यकता पड़ने पर सेंट्रल कंट्रोल रूम को संपर्क करें, जहां लोगों को टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Mega PTM: दिल्ली में मेगा पीटीएम का आयोजन, CM केजरीवाल बोले- 'सरकारी की तरह MCD के स्कूलों को भी बदलेंगे'