CM Arvind Kejriwal Meeting: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को वाटर सप्लाई सहित कई प्रमुख बिंदुओं को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) और विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आने वाले समय में अब हर दिन दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की उपलब्धता और सप्लाई को लेकर सीएम केजरीवाल को रिपोर्ट सौंपनी होगी. इसके अलावा अन्य कई विषयों पर सोमवार को सीएम केजरीवाल के तेवर सख्त नजर आएं और उन्होंने इसके संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं.


बीते कुछ हफ्तों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई और जल स्तर को लेकर समस्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. इसी को देखते हुए कई बिंदुओं पर सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम केजरीवाल ने एसटीपी के पानी के पुनः उपयोग में लाने के लिए, आस-पास के पार्कों में पानी दिए जाने का पूरा प्लान बनाने का दिशा-निर्देश दिया.


दिल्ली में 450 जगहों को किया गया चिन्हित 


इसके अलावा दिल्ली में 450 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां आरओ सिस्टम लगाकर जनता को साफ और स्वच्छ पानी देने का प्रबंध किया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड को दैनिक पानी उपलब्धता और सप्लाई को लेकर पूरी रिपोर्ट नियमित तौर पर सीएम केजरीवाल को सौंपनी होगी. सरकार के सभी विभागों से दिल्ली जल बोर्ड की सभी योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृति दिए जाने के भी संबंध में भी सीएम केजरीवाल ने दिशा-निर्देश जारी किए.


दिल्ली में गहराया जल संकट


बीते दिनों मार्च महीने में ही यमुना का जल स्तर कम होने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की समस्या देखने को मिल रही है. यह बड़ी चुनौती है कि गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जहां राजधानी के कई इलाकों में पानी सप्लाई की व्यवस्था प्रभावित होती देखी जा रही है. वहीं यमुना नदी का कम होता जल स्तर एक गंभीर संकट की ओर इशारा कर रहा है. अब देखना होगा कि सीएम केजरीवाल की ओर से किए गए समीक्षा बैठक के बाद जमीन पर इसका कितना सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है.


ये भी पढ़ें- DU Job Mela: युवाओं के लिए खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा जॉब मेला, जानें- रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस