Delhi Jal Board: दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए साफ पानी और पर्याप्त मात्रा में वाटर सप्लाई जारी रखने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) जुटी हुई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें हर परिवार को साफ पानी मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए गए. इसके अलावा बैठक में सीएम केजरीवाल ने काफी सख्त तेवर भी दिखाए थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि अगर निर्धारित समय-सीमा पर काम नहीं पूरा कर सकते तो इस्तीफा दे दीजिए.


दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 दिनों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अंडरग्राउंड रिजर्वायर पर लगे सभी मीटर फ्लोर के मरम्मत का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. इसके अलावा विभाग की ओर से रोजाना रिपोर्ट देना भी आवश्यक है. साफ पानी को लेकर, जलापूर्ति प्रभावित और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता की शिकायत को किसी भी हाल में अनदेखा न किया जाए. अगर समय पर एक्शन नहीं लिया जाता है और निर्धारित काम को समय-सीमा पर पूरा नहीं किया जाता है तो जिम्मेदार अधिकारियों को पद पर रहने का कोई हक नहीं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.


आरओ सिस्टम लगाने में हुई देरी पर सीएम ने लगाई फटकार


सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 450 जगहों पर लगाए जाने वाले आरओ सिस्टम के टेंडर पर भी अधिकारियों से जानकारी ली. इसके बाद टेंडर असफल होने पर सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के ढीले रवैया को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर निर्धारित समय पर काम नहीं कर सकते तो सिस्टम छोड़ने के लिए आप स्वतंत्र हैं. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने जल विभाग को जल्द से जल्द दूसरा टेंडर जारी करने का भी निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस के सामने अब पेश नहीं होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, समन लिया गया वापस