Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 दिन ठप्प रहेगी वाटर सप्लाई, जरूरत पड़ने पर इस नंबर पर करें कॉल
Delhi: दिल्ली के कुछ इलाकों में दो दिन पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी स्टोर करके इस पानी की किल्लत से बचा जा सकता है. हालांकि, पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली के शकुरपुर स्कूल में 1900 MM व्यास ख्याला मेन और ब्रिटानिया चौक के पास मेट्रो पिलर नंबर P-28 के पास आज से इंटरकनेक्शन कार्य की शुरुआत की गई है. इस वजह से 22 और 23 सितंबर को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण करके उस दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दोनों ही दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस इंटरकनेक्शन कार्य से जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें, नारायणा यूजीआर का कमांड क्षेत्र यानी इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गांव, नारायणा गांव, नारायणा विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजौरी गार्डन क्षेत्र, एमईएस और कीर्ति नगर के कमांड क्षेत्र यूजीआर, एचएमपी कॉलोनी, आंशिक रूप से कमांड क्षेत्र पंजाबी बाग यूजीआर, तिलक नगर, ख्याला, विष्णु गार्डन, जेजे कॉलोनी ख्याला, रवि नगर, चांद नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
WATER ALERT :
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) September 20, 2023
Due to interconnection work at Shakurpur School and Metro Pillar No. P28 near Britannia Chowk the water supply will not be available/available at the low pressure in the evening of 22.09.2023 and morning of 23.09.2023#updates #NewsUpdates pic.twitter.com/Uj0EdiLEPY
पानी के टैंकर के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की है, ताकि लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें. हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. वहीं पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता DJB के आपातकालीन फोन नंबर 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), 25223658 (पंजाबी बाग ), 25193140, 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव) पर संपर्क कर सकते हैं.