Delhi News: दिल्ली के शकुरपुर स्कूल में 1900 MM व्यास ख्याला मेन और ब्रिटानिया चौक के पास मेट्रो पिलर नंबर P-28 के पास आज से इंटरकनेक्शन कार्य की शुरुआत की गई है. इस वजह से 22 और 23 सितंबर को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण करके उस दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दोनों ही दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.


इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित


दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस इंटरकनेक्शन कार्य से जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें, नारायणा यूजीआर का कमांड क्षेत्र यानी इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर गांव, नारायणा गांव, नारायणा विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, राजौरी गार्डन क्षेत्र, एमईएस और कीर्ति नगर के कमांड क्षेत्र यूजीआर, एचएमपी कॉलोनी, आंशिक रूप से कमांड क्षेत्र पंजाबी बाग यूजीआर, तिलक नगर, ख्याला, विष्णु गार्डन, जेजे कॉलोनी ख्याला, रवि नगर, चांद नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.






पानी के टैंकर के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें


ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी लोगों के साथ साझा की है, ताकि लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें. हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. वहीं पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता DJB के आपातकालीन फोन नंबर 1916, 23527679, 23538495 और 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), 25223658 (पंजाबी बाग ), 25193140, 25174140 (शिवाजी एन्क्लेव) पर संपर्क कर सकते हैं.



ये भी पढ़ें- MotoGP 2023: कल से ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेस का आगाज, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें डिटेल