Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जो दिल्लीवासियों को चिंतित कर सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के नहर पर लगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट खराब हो चुका है. इस कारण पानी की सप्लाई दिल्ली तक नहीं हो पा रही है.


2-3 दिन सप्लाई रहेगी प्रभावित


इसे ठीक होने में 2-3 दिन का समय लग सकता है. इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में 2 से 3 दिनों तक पानी सप्लाई प्रभावित रह सकती है. हालांकि दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि सिंचाई विभाग की तरफ से युद्ध स्तर पर प्लांट को ठीक करने का काम किया जा रहा है और बहुत कम समय में उसे ठीक भी कर लिया जाएगा, जिससे सुचारू रूप से पानी सप्लाई पुनः जारी हो सके.


दिल्ली के यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित


2 से 3 दिनों तक पानी सप्लाई प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में दिल्ली के द्वारिका, बवाना, नांगलोई हैदरपुर, वजीराबाद, चंद्रावल, ओखला के प्लांट शामिल हैं. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली उच्च न्यायालय विभिन्न देशों के दूतावास और उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली के कई हिस्से भी हैं. इसके अलावा नई दिल्ली के भी कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई प्रभावित रहने वाली है.


दिल्ली सरकार की पैनी नजर


पानी सप्लाई प्रभावित होने की वजह से लगभग इन क्षेत्रों के लाखों लोगों के दैनिक कार्यों पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा गर्मी में पानी की मांग भी अधिक है. ऐसी स्थिति में 2 से 3 दिनों तक जल संकट लोगों के लिए बड़ी चुनौती है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिकारियों को भी हिदायत दिया गया है कि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर पानी सप्लाई सामान्य रूप से जारी करें. इसके अलावा राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में होने वाली समस्याओं को देखते हुए  क्षेत्र अनुसार दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से वाटर टैंकर से पानी सप्लाई कराया जाएगा और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:- 18 हजार से ज्यादा लोगों को साढ़े 3 साल बाद मिला मालिकाना हक, लेकिन ना नक्शे पास हो रहे, न कर पा रहे बदलाव