Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट से निजात दिलाने के लिए और लोगों तक साफ और स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (Delhi jal Board) द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में अब राजधानी के वसंतकुंज में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का निर्देश दिया गया. राजधानी में जलापूर्ति लगातार जारी रहने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने घिटोरनी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वसंत कुंज सीवेंज पंपिंग स्टेशन, वसंतकुंज वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए वसंतकुंज सीवेज पंपिंग स्टेशन की जगह वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का निर्देश दिया है.
दिल्ली के घिटोरनी स्थित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पांच एमजीडी की है जो लगभग 25 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. जिसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का दावा है कि इस प्लांट की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसी क्षेत्र में पर्याप्त क्षमता वाले दूसरे प्लांट को भी बनाने की अधिक संभावनाएं है. इसके बाद सोमनाथ भारती द्वारा प्लांट की क्षमता बढ़ाने को लेकर एक स्टडी रिपोर्ट तैयार करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसकी क्षमता बढ़ने से दिल्ली के कई विधानसभा को सीधा लाभ पहुंचेगा .
राजधानी में ना हो पानी की किल्लत
हर साल बढ़ती गर्मी के बाद राजधानी में पानी संकट और गहरा जाता है. इसको देखते हुए इस बार दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती लगातार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही मौके पर स्थानीय निरीक्षण करते हुए ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए हैं. मार्च-अप्रैल के महीने में भी दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति देखी जा रही थी. यमुना का जलस्तर भी लगातार नीचे जा रहा था. अब देखना होगा की अधिकारियों के इन प्रयास के बाद दिल्ली में पानी सप्लाई की आगे क्या स्थिति रहती है.