Somnath Bharti News: दिल्ली (Delhi) को जल संकट से निजात और 24 घंटे वाटर सप्लाई के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने विभाग के अधिकारियों के साथ भलस्वा झील (Bhalswa Lake) और इसके आस-पास के इलाकों का निरीक्षण किया. दिल्ली को जल संकट से पूरी तरह निजात दिलाने और 24 घंटे वाटर सप्लाई करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने दिल्ली में वाटर सप्लाई को लेकर हर प्रकार की आने वाली चुनौतियों का एक बेहतर एक्शन प्लान के साथ निपटारे के लिए भी निर्देशित किया है.
सोमनाथ भारती ने भलस्वा झील के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में ट्यूबवेल लगाने वाले प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने उन जगहों का भी निरीक्षण किया, जहां पर पहले से ट्यूबवेल लगाने के प्रस्ताव निर्धारित किए गए हैं. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत और विभागीय कामकाज में देरी न हो, जल संकट को दूर करने के लिए बेहतर एक्शन प्लान पर तेजी से काम किया जाए.
वाटर सप्लाई बढ़ाने के लिए नए सोर्स विकसित करने पर जोर
पर्यावरण से जुड़े जानकार लोगों का कहना है कि दिल्ली एक गंभीर जल संकट की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर बहुत जल्द एक निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री हों या राजधानी के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, इनकी ओर से लगातार यमुना के तटवर्ती क्षेत्र, झील, आस-पास के इलाकों का निरीक्षण, पानी सतह और पानी सप्लाई से जुड़े नए सोर्स को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं विभागीय अधिकारियों के साथ उपराज्यपाल और मंत्रियों की तरफ से लगातार स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट कार्य को कम समय में पूरा करने के लिए आदेश दिया जा रहा है.