Delhi Water Supply News: राजधानी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में 30 जनवरी की शाम से लेकर 31 जनवरी की सुबह तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली के पटेल नगर (Patel Nagar) बूस्टर पंपिंग स्टेशन और आरपीएफ (RPF) कैंप पुराने रोहतक रोड पर इंटरकनेक्शन को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) की जल सेवा 12 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की ओर से दी गई है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि अपनी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पानी को बचा कर रखें, साथ ही आपातकाल जैसी स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


12 घंटे के लिए राजधानी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में जल सेवा प्रभावित रहेगी, जिनमें सिविल लाइन, हिंदू राव हॉस्पिटल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी , छावनी क्षेत्र, दक्षिणी दिल्ली और भी अन्य क्षेत्र शामिल हैं, जहां 30 जनवरी की शाम से लेकर 31 जनवरी की सुबह तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अपनी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पानी को बचाकर रखें.



असुविधा को देखते हुए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर


इसके साथ ही आपातकाल और अन्य स्थितियों के लिए हेल्पलाइन नंबर और सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है, जिसके माध्यम से जरूरत पड़ने पर क्षेत्र अनुसार इसकी भी मदद ली जा सकती है. इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी आदेशानुसार 28, 29 और 30 जनवरी तक जलापूर्ति प्रभावित रहने की वजह से दिल्ली के कई क्षेत्रों के लिए 1916 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. आपातकालीन स्थिति से पार पाने के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया गया है. वहीं पहले भी कई दिनों तक दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित रही थी, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें- Basant Panchami: दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में मुस्लिम भी मनाते हैं बसंत पंचमी, जानें- कब और कैसे शुरू हुई परंपरा?