Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह राजधानी के लोगों के सामने पेयजल संकट विकराल होता जा रहा है. इस बीच वजीराबाद जल शोधक संयंत्र से जुड़े नेहरू विहार पाइपलाइन का राइजिंग मेन फटने की सूचना है. इस बात की पुष्टि खुद दिल्ली जल बोर्ड ने की है. राइजिंग मेट फटने के बाद 40 एमजीडी क्षमता वाले वजीराबाद प्लांट से न केवल वाटर की पम्पिंग बंद कर दी गई है बल्कि इसका सीधा असर दिल्ली कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति पर भी हुआ है. इस घटना ने भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों के लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है.


फिलहाल, दिल्ली जल बोर्ड ने ट्विटकर बताया है कि नेहरू विहार इलाके में राइजिंग फटने के बाद वजीराबाद संयंत्र से वाटर पंपिंग को बंद कर दिया है. डीजेबी के अधिकारियों ने यह फैसला किसी अनहोनी की संभावनाओं को रोकने के मकसद से उठाया है. वहीं, दिल्ली जल बोर्ड की टीम राइजिंग मेन को ठीक करने के काम में जुटी है. डीजीबी टीम को इस काम को कम से कम समय में पूरा करने को कहा गया है. ताकि पेयजल संकट से कम से कम लोग प्रभावित हों. 



इन इलाकों में पानी सप्लाई होगी प्रभावित


दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने ट्विटकर जानकारी दी है कि वजीराबाद जलशोधक संयंत्र के पूरी क्षमता से नहीं चलने के कारण कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इन इलाकों में रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, दिल्ली विधानसभा, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, डिफेंस कॉलोनी, राजघाट, एलएनजेपी अस्पताल, आदर्श नगर, जीपीओ, निगमबोध घाट, तिमारपुर, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, बुराड़ी आदि शामिल हैं.


बता दें कि एक दिन पहले मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के कई इलाके में पेयजल संकट का सामना करना पड़ा था. इन इलाकों में बाबरपुर, करावल नगर, गोकुलपुरी, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी और गांधीनगर का नाम शामिल है. दक्षिण दिल्ली की बात करें तो साउथ एक्सटेंशन, वसंत कुंज और ग्रेटर कैलाश आदि शामिल थे. इससे पहले मार्च में भी नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी सेवा बाधित हुईं थी.


यह भी पढ़ें: Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले पीठासीन अधिकारी के नाम पर होगा फैसला, जानें इस बार किसका पलड़ा भारी?