Delhi Water Supply Affected Areas: दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से निर्धारित समय के लिए जलापूर्ति ठप किया गया था. अब एक बार फिर से दिल्ली के होलंबी कलां (Holambi Kalan) क्षेत्र में होने वाले मरम्मत कार्य की वजह से 18 घंटे तक जलापूर्ति नहीं हो सकेगी, जिसकी वजह से लोगों को पानी संकट जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है. स्थिति को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की ओर से लोगों को अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने और आपातकालीन स्थिति में टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.


दिल्ली के इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई रहेगी ठप


राजधानी दिल्ली में 18 घंटों तक होलंबी कलां क्षेत्र में मरम्मत कार्य की वजह से पानी सप्लाई ठप रहेगा. राजधानी दिल्ली के झिंगोला, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघु, पल्ला , ताजपुर, अकबरपुर माजरा , अलीपुर, जिंदपुर, होलंबी कलां, होलंबी खुर्द, खेरा कलां, खेरा खुर्द, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर गांव, संत नगर, इब्राहिमपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, कादीपुर गांव, नंगली पुणे गांव आदि क्षेत्रों में 3 मई सुबह 10:00 बजे से लेकर 4 मई सुबह 4:00 बजे तक पानी सप्लाई ठप रहेगी.



टैंकर सुविधा से उपलब्ध होगा पानी


दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस दौरान अतिरिक्त पानी अपने दैनिक कार्यों के लिए सुरक्षित रखें और आपातकालीन स्थिति में 9650291442 पर कॉल करके टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध किया जा सकता है,  जहां लोगों की सुविधा के अनुसार क्षेत्र अनुसार पानी टैंकर पहुंचेगा. निश्चित ही इस दौरान 18 घंटे के लिए लोगों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है. इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी थी कि वसंत कुंज स्थित क्षेत्र में मरम्मत कार्य की वजह से 2 मई की सुबह 10:00 बजे से लेकर 3 मई रात 2:00 बजे तक आस-पास के क्षेत्रों में पानी सप्लाई ठप रहेगा.


ये भी पढ़ें- Mohalla Clinics: दिल्ली के इन इलाकों में खोले जाएंगे 12 नए मोहल्ला क्लीनिक, मंत्री आनंद बोले- सभी तक पहुंचाएंगे...