Delhi: दिल्ली के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) में डीएमआरसी (DMRC) की ओर से 1500 एमएम रेडियस वाले साउथ दिल्ली मेन पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन कार्य की शुरूआत की गई है. इस कारण 3 और 4 जनवरी को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में पानी का भंडारण कर के उस दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की ओर से दोनों ही दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस इंटरकनेक्शन कार्य की वजह से 3 जनवरी की शाम से लेकर 4 जनवरी की सुबह तक जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी, उनमें, बुढ़ेला, डी ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और आसपास का क्षेत्र, दिल्ली कैंट (मेस), एनडीएमसी क्षेत्र, आरके पुरम, मोती बाग, नानकपुरा, कटवारिया सराय, बेर सराय, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकातेन, वेस्टएंड कॉलोनी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोठ, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, जेएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क जलाशय और आसपास के इलाके शामिल हैं.
पानी के टैंकर मंगाने के लिए कर सकते हैं इन नंबरों पर संपर्क
ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए पहले ही इसकी सूचना दे दी है, जिससे लोग उपयुक्त मात्रा में पानी का भंडारण कर पानी की किल्लत से बच सकें. हालांकि, इस दौरान पानी की मांग होने पर टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी. पानी के टैंकर को मंगवाने के लिये उपभोक्ता दिल्ली जल बोर्ड के आपातकालीन फोन नंबर 1916 23527679. 23538495, 23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), 26193218 (आरके पुरम), 29234746, 29234747 (ग्रेटर कैलाश), 26137216 (वसंत कुंज), 47688915, 14, 05, 18001037232 (वसंत विहार), 25281197 (पश्चिम विहार) तथा 28521123 (डी ब्लॉक जनकपुरी) पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भगवंत मान पर संदीप दीक्षित का हमला, कहा- 'AAP नेताओं को गठबंधन के साथ काम करने की समझ नहीं, सिर्फ सवाल पूछने की आदत'