Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित, जल बोर्ड ने लोगों को दी ये सलाह
Delhi Jal Board: दिल्ली जल बोर्ड की तरफ सूचना दी गई है कि 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. फ्लोमीटर स्थापना और रख-रखाव कार्य की वजह से पानी नहीं आएगा.
![Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित, जल बोर्ड ने लोगों को दी ये सलाह Delhi Water Supply will be Affected in many areas Including Sarai Kale Khan lajpat nagar Greater Kailash for 16 hours on 18 January Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित, जल बोर्ड ने लोगों को दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/e5c468724fae4038ed10f92e6d5046261705393411102367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: दिल्ली के सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में फ्लोमीटर स्थापना और रख-रखाव कार्य की वजह से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ जारी की गई सूचना के अनुसार कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी और इसके आसापस के हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
लोगों को पानी का भंडारण करने की दी सलाह
लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित होने वाले इलाके के निवासियों को सलाह दी है कि वो पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें. उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार टैंकर से पानी मंगाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 011-2353849 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा लोगों को इमरजेंसी होने पर मंडावली-011-22727812, ग्रेटर कैलाश - 011-29234746, गिरि नगर - 011-26473720, छतरपुर (कुतुब) - 011-65437020, आई.पी.पी./स्टेशन - 011-23370911, 23378761, आर.के. पुरम - 011-26193218, जल सदन - 011-29819035, 29814106, वसंत कुंज- 011-26137216 पर संपर्क करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं की गई थी. कराला चौक के पास नीलकंठ वाटिका के सामने 1500 मिमी लाइन पर रिसाव को ठीक करने के चलते पानी की आपूर्ति रोकी गई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi की जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को बनाया जाएगा हुनरमंद, रोजगार मुहैया कराने की भी है योजना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)