Delhi Water Supply: दिल्ली में वॉटर सप्लाई को लेकर बड़ी खबर, रविवार को नहीं आएगा पानी, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है. दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही इस बारे में लोगों को अगाह कर दिया है ताकि उन्हें समस्या का सामना ना करना पड़े.
Delhi Water Supply: अगर आप दिल्ली (Delhi) में रहते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक रविवार यानी 13 फरवरी को दिल्ली के कई इलाकों में पानी के सप्लाई (Water Supply) में दिक्कत रहने वाली है. इस दिक्कत की वजह भी दिल्ली जल बोर्ड ने लोगो से शेयर की और पहले से ही समस्या के लिए तैयार रहने को कह दिया है.
क्यों होगी पानी को किल्लत )
दरअसल इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने बताया की साउथ दिल्ली (South Delhi) के अफ्रीका एवेन्यू मार्ग सेक्टर 1 में इंटर कनेक्शन (Inter Connection) का काम चल रहा है, और इस काम की वजह से कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं किया जा सकेगा.
पानी का सप्लाई कब होगा बंद
जल बोर्ड के मुताबिक 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसलिए लोग पहले से ही इस समस्या से निपटने के लिए अपने घरों में पानी की आपूर्ति को पूरा करके रखे जिससे उन्हें किसी तकलीफ का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही अगर कोई टैंकर की सुविधा लेना चाहे तो उसे वह मिल सकती है.
कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
13 फरवरी को पानी की समस्या से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे, जैसे आरके पुरम के सेक्टर,1,2,34,5, मोहम्मदपुर, मुनिरका, बसंत गांव, एम्स, सफदरजंग अस्पताल, सफदरजंग एन्क्लेव, अर्जुन नगर, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, हौज खास, इसके साथ ही एनडीएमसी के कुछ क्षेत्र भी प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1104 नए केस, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)