Delhi Jal Board: राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलाकों में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन (Booster Pumping Station) की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 17 और 18 फरवरी को जलापूर्ति (Water Supply) बाधित रहेगी. इन इलाकों में जल बोर्ड ने लोगों को इस्तेमाल करने के लिए अतिरिक्त पानी बचा कर रखने का निर्देश दिया है. जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे दोनों दिन पानी का कम से कम खर्च करें ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. जल बोर्ड जैसे ही काम खत्म होगा लोगों को जलापूर्ति शुरू कर देगा. 


जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इधर, जल बोर्ड की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 1916 भी जारी किया गयाा है, ताकि जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकर की सुविधा से मदद ली जा सके. जल बोर्ड का कहना है कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए पानी के अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की गयी है. हेल्पलाइन से मदद मांगने पर लोगों को टैंकरों के माध्यम से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी. इन क्षेत्रों में गुलाबी बाग शास्त्री नगर, ईदगाह, राजेंद्र नगर के लिए भी हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. हेल्पलाइन 1916 पर कॉल करने के बाद कम से कम समय में लोगों तक पानी पहुंचा दिया जाए, इसके लिए जल बोर्ड ने पूरी तैयारी कर रखी है. 


दिल्ली के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेल नगर, बाबा फरीद पुरी और कुछ अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. हालांकि, जरूरत पड़ने पर इन क्षेत्रों में पानी के टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा के लिए लोगों को जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना पड़ेगा. इसके बाद उन्हें पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाएगी.


यह भी पढ़ें : Delhi: अब दिल्ली में पासपोर्ट बनवाना होगा बहुत आसान, इतने दिन में ही घर बैठे हो जाएगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन