Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी ठप, इमरजेंसी में यहां करें कॉल
Delhi Water Crisis: दिल्ली वाले पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम पर कॉल कर वाटर टैंकर मंगवा सकते हैं.
Delhi Jal Board News: दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से राजधानी में पेजयल आपूर्ति (Delhi Water Supply) लगातार बाधित रहा है. इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एक बार फिर आदेश जारी किया गया है कि पटेल रोड इलाके में चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में 6 मई और 10 मई की शाम को पानी सप्लाई ठप रहेगा. इसके अलावा 7 मई और 11 मई को भी जलापूर्ति प्रभावित रहने का सूचना दी गई है. जल संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने लोगों से अपील की है कि अपने दैनिक कार्यों के लिए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें. इसके अलावा, अधिक आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम पर कॉल कर लोग डीजेबी से वाटर टैंकर मंगवा सकते हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार 6, 7, 8, 10 और 11 मई के दिन जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस दौरान दिल्ली के राजेंद्र नगर, शादीपुर, इंद्रपुरी, पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेल नगर, पांडव नगर, खन्ना मार्केट, शादी खामपुर, ओ ब्लॉक यूजीआर, 10 घेरा यूजीआर, रंजीत नगर, बलजीत नगर, जनता पार्क आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई ठप रहेगा. दिल्ली में ये सभी क्षेत्र बेहद रिहायशी माने जाते है. तय है कि इन क्षेत्रों में जल संकट लोगों के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है.
पानी के लिए यहां करें कॉल
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान अपने दैनिक कार्यों के लिए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें. इसके अलावा, अधिक आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम पर कॉल कर व क्षेत्र अनुसार दिए गए नंबर पर कॉल करने पर भी वाटर टैंकर के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा. डीजेबी की ओर से कहा गया है कि पाइपलाइन में मरम्मत के दौरान कहीं पर भी पानी की कमी से किसी को परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Rape Case: दिल्ली के अस्पताल में दांत तोड़कर महिला का किया रेप, स्वाति मालीवाल ने कहा- 'बहुत ज्यादा भयावह...'