Delhi News: दिल्ली में पानी बर्बाद किया तो कटेगा चालान, मंत्री आतिशी ने बताया प्लान
Delhi Water Supply: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी देना बंद कर दिया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों को बिना पानी नहीं छोड़ सकते.
दिल्ली की मंत्री आतिशी कहा कि आने वाले दिनों में पानी की बर्बादी पर चालान भी लग सकता है. दिल्ली सरकार पानी की बर्बादी पर चालान काटने पर कर सकती है विचार कर रही है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली अपनी पानी की सप्लाई के लिए यमुना नदी पर निर्भर है. पिछले हफ्तों से हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है.
आतिशी ने कहा, "2023 में अप्रैल , मई और जून के महीने में मिनिमम वाटर मेंटेन रहा. हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी देना बंद कर दिया है. आज से दिल्ली के कई हिस्सों में जहां दो बार पानी की सप्लाई आती है, वहां एक बार आयेगी."
दिल्ली की मंत्री ने कहा कि सेकेंड टाइम पर हम उन इलाकों में पानी भेजेंगे जहां कम पानी है. दिल्ली के कुछ हिस्सों को पानी के बिना नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए पानी की सप्लाई का ध्यान से इस्तेमाल करें.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से को-ऑपरेट करने की अपील की और कहा कि गाड़ियों को खुली पाइप से ना धोएं. आज भी साउथ दिल्ली के कई रेजिडेंशियल एरिया में पानी से ऐसे गाड़ी धो रहे है.
Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/vtU09lhUF3
— Atishi (@AtishiAAP) May 28, 2024
आतिशी ने कहा कि यमुना नदी में कितना पानी आता है ये हरियाणा पर निर्भर करता है. इस साल 1 मई से ही दिल्ली ने हरियाणा के हिस्से का पानी देना कम कर दिया और लगातार यमुना का वाटर लेवल गिर रहा है. जब हरियाणा की तरफ से दिल्ली की यमुना नदी में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाता है तब यहां के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अमाउंट घट जाता है. इससे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजे जाने वाली पानी की मात्रा भी घट जाती है.
दिल्ली की मंत्री ने साफ किया कि उन्होंने साफ किया कि अगर लगातार हरियाणा सरकार से पानी का लेवल यूंही घटता रहा तो हम सुप्रीम कोर्ट में जायेंगे.
Prashant Kanojia: प्रशांत कनौजिया ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', हाल ही में RLD से दिया था इस्तीफा