Delhi Kid Drowned: दिल्ली में बारिश के कहर में कई लोगों की जान चली गई है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में पार्क के अंदर गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें डूब कर सात साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना शनिवार शाम को रोहिणी सेक्टर-20 के एक पार्क में हुई है. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पार्क में एक बड़ा गड्ढा तालाब सा बना हुआ था. गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था. खेलते-खेलते 7 साल का तरुण गड्ढे में गिर गया, जिसमें डूबने के कारण उसकी मौत हो गई.






दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार (11 अगस्त) को बारिश हो रही है. जिससे कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.






राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और जलजमाव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक का बुरा हाल है. दिल्ली ट्रैफि पुलिस ने छावला स्टैंड के पास जलभराव और तीन क्लस्टर बस के खराब होने के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित होने की जानकारी दी है. 





यातायात पुलिस ने बताया कि नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर गड्ढों और जलभराव की वजह से यातायात प्रभावित है. गाजियाबाद, नोएडा के कई हिस्सों में बारिश हुई है. जिससे कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ है. 


उधर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में शनिवार (10 अगस्त) दोपहर बाद हुई भारी बारिश के दौरान दो मंजिला एक इमारत ढहने की घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय महेंद्रू एन्क्लेव में हुई, जहां पुरानी इमारत की मरम्मत का काम जारी था.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में बड़ा हादसा, क्रिकेट खेलते हुए 13 साल के बच्चे ने पकड़ा खंभा, करंट लगने से मौत