Delhi Waterlogging: दिल्ली के इन इलाकों की 6 दिनों तक दुकानें रहीं बंद, हो गया बड़ा नुकसान
लगभग 6 दिनों बाद अपने चाय की दुकान खोलने वाले उमाकांत राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि 6 दिनों के बाद दुकान खोलने की स्थिति बनी है. पानी लगने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है
Delhi News: दिल्ली के यमुना जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद बाढ़ जैसे हालात ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है. पानी लगने की वजह से राजधानी दिल्ली के कई बाजार 5 से 6 दिनों तक बंद भी रहे. इसी कड़ी में दिल्ली के आईटीओ मार्ग स्थित बाजार की दुकानें काफी दिनों तक बंद होने की वजह से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है. आसपास क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी कहा कि पानी लगने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा जबकि यहां पीडब्ल्यूडी, इनकम टैक्स ऑफिस सहित कई बड़े दफ्तर मौजूद हैं.
'हो गया लाखों का नुकसान'
एबीपी लाइव ने आरटीओ मार्ग स्थित मार्केट की ग्राउंड पड़ताल की जिसके बाद पता चला कि पानी काफी हद तक कम हो चुका है, लेकिन अभी भी सीवर का पानी और हल्के जलजमाव की वजह से कई दुकानें बंद हैं. लगभग 6 दिनों बाद अपने चाय की दुकान खोलने वाले उमाकांत राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि 6 दिनों के बाद दुकान खोलने की स्थिति बनी है. पानी लगने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है और बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ है. आसपास में मौजूद पीडब्ल्यूडी और इनकम टैक्स ऑफिस सहित कई दफ्तर होने के बावजूद इसकी सुध नहीं ली गई. सीवर का पानी दुकानों तक प्रवेश कर चुका है. दुकानदारों की माने तो बाजारों की दुकानें बंद होने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.
आवागमन भी रहा प्रभावित
स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने भी बातचीत के दौरान बताया कि बीते 4 से 5 दिनों में यहां घुटने तक पानी लगा था जिसकी वजह से आवागमन भी बहुत हद तक प्रभावित रहा. सारी दुकानें बंद थी और अनुमान के मुताबिक लाखों का नुकसान हुआ है. बड़े दफ्तरों का ठिकाना होने के बावजूद कम समय में पानी निकास नहीं हो सका. फिलहाल गंदगी और कीचड़ जैसी स्थिति है, लेकिन बहुत हद तक पानी निकल चुका है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली के अन्य इलाकों में भी हुए जलजमाव और पानी लगने की समस्या को दूर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के INDIA में शामिल होते ही कितनी बदलेगी दिल्ली की राजनीति, क्या होगा 2024 का फॉर्मूला?