हैवानियत! शक होने पर पति ने की गला दबाकर पत्नी की हत्या, मासूम के सामने लाश छोड़ हो गया फरार
Delhi Murder: दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने कहा कि उसे पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था. चार सितंबर की रात इस बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसकी हत्या (Murder) कर दी.
Delhi Murder News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके से पति-पत्नी के पवित्र संबंधों के साथ इंसानियत की हत्या करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर यह है कि एक पति पत्नी पर अवैध संबंधों का शक होने की वजह से इतना परेशान हुआ कि उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को मासूम बच्चों के सामने छोड़कर मौके से फरार हो गया.
हत्या की यह वारदात दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके की है. चार सितंबर की रात शख्स ने पहले तो गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या की और फिर दीवार पर सॉरी और उसके प्रेमी का नाम लिख दिया. इसके बाद अपने मासूम बच्चों को रोता-बिलखता और दर-बदर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ गायब हो गया.
हालांकि, फरार और हत्यारे पति को थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दबोच लिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इस मामले में मृतका की पहचान पारुल तिवारी (30), और आरोपी पति की पहचान वेद प्रकाश के तौर पर हुई है.
रात में हुआ था पति-पत्नी के बीच झगड़ा
मृतका के पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर को मृतका का परिवार वजीराबाद के गली नंबर 14 स्थित किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था. पांच सितंबर की सुबह उन्हें महिला के मृत होने का पता चला. उसके दोनों बच्चे रात भर उसके साथ ही थे, लेकिन सुबह जब उन्हें भूख लगी तो उन्होंने रोना शुरू किया, जिसके बाद पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो पारुल तिवारी का शव उसी के बेड रूम में जमीन पर पड़ा मिला.
पड़ोसियों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पड़ोसियों के मुताबिक रात के वक्त दोनों पति-पत्नी में हुई कहा-सुनी हुई थी. आरोपी पति बेद प्रकाश रात नौ बजे के बाद अपने घर से अचानक बाहर चला गया, जो दिन निकलने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा.
मृत महिला के शव के पास रो रहे थे बच्चे
डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने आरोपी पति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच सितंबर को वजीराबाद थाना पुलिस को 14 नंबर गली के एक घर मे एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत की सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया कि महिला कमरे में अचेत पड़ी है और उसके पास बैठे दो बच्चे बैठे रो रहे हैं.
वजीराबाद थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ उसी समय मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि महिला कमरे में मृत पड़ी है और उसके दोनों बच्चे उसके पास ही बैठकर रो रहे हैं. जबकि महिला का पति लापता था. महिला के शरीर पर घाव के निशान नहीं थे. कुछ देर तक तो यही स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या.
ऐसे खुला हत्या का राज
दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. जबकि मौके पर क्राइम और एफएसएल रोहिणी की टीम को बुलाकर फोटोग्राफी के साथ सबूतों को इकट्ठा कराया गया. कमरे की दीवार पर सॉरी के साथ किसी का नाम लिखा था. पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू की. अगले दिन जब मृतका का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया तो पुलिस को गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने की बात बताई. जिस पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश तेज कर दी और वारदात के 72 घंटों के भीतर ही उसे हिरासत में ले लिया.
इसलिए की पत्नी की हत्या
आरोपी पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बिहार के आरा जिले का रहने वाला है और ऑटो चलाता है. वह लगातार काम नहीं करता था और उसकी पत्नी ही घर चलाती थी. उसने खुलासा किया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध प्रेम-संबंध है, जिसे लेकर उनके बीच झगड़े भी हुआ करते थे. इसी बात को लेकर चार सितंबर की रात भी उनके बीच कहासुनी हुई थी, जिस पर उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दीवार पर सॉरी के साथ उसके प्रेमी का नाम लिख दिया और अपने दो बच्चों को वहीं पर छोड़ कर वहां से फरार हो गया.
Delhi Traffic: बारिश के बाद लंबा ट्रैफिक जाम, इन इलाकों में रेंगती नजर आई दिल्ली, लोग दिखे परेशान