Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही शुक्रवार को दिल्ली में बारिश होने का अलर्ट जारी किया था. IMD के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं सरकार की वायु गुणवत्ता फॉरकास्ट एजेंसी सफर से मिले आंकड़ों के अनुसार शहर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 75 प्रतिशत दर्ज की गयी.
बिजली-ओले गिरने की संभावना
वहीं एक्यूआई (AQI) सुबह करीब नौ बजे मध्यम (115) श्रेणी में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की संभावना है.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी तूफान आ सकता है. ऐसे में इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी के कुछ जिलों में आज (24 मार्च) ओला, बारिश होने की संभावना है. यूपी में आज तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है. वहीं बेमौसम बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से कई राज्यों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें-