Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान के अगले कुछ दिन में बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में रविवार को इस साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
IMD के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
रविवार को हल्की बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है और रविवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे सप्ताहांत में अधिकतम तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
बता दें कि इस साल दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है, हाल ही में दिल्ली का तापमान 50 के करीब पहुंचा था. मौसम विभाग की मानें तो इस साल बारिश कम होने की वजह से दिल्ली का तापमान काफी बढ़ा है. हालांकि मार्च के महीने में पड़ी गर्मी में दिल्ली में कई सालों बाद देखने को मिली है. इसके साथ ही अप्रैल में गर्म लू ने लोगों को परेशान किया था और फिर अब मई के महीने में भीषण गर्मी सता रही है.