Delhi Weather: बारिश के बाद दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
Delhi News: मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और एक बार फिर दिल्ली वासियों को गर्मी परेशान करेगी.
Delhi Weather Update: पिछले 2 दिनों तक राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई बारिश (Rain) गर्मी से राहत जरूर लेकर आई है लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रहेगी. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी और एक बार फिर दिल्ली वासियों को गर्मी परेशान करेगी. सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. जबकि, कुछ दिनों पहले तक तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था जिसके चलते भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ रहा था.
मौसम विभाग का अनुमान
बुधवार को जहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. तापमान में आई गिरावट के बाद दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार से ही राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे हालांकि तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके बाद गर्मी बढ़ जाएगी. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी गुरुवार के बाद शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से बताया गया है. हालांकि, बादल छाए रहेंगे, इसी के साथ कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी.
बारिश के आसार नहीं
वहीं, सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक हर साल मानसून से पहले मई के महीने में जितनी बारिश होती थी वो पिछले 2 दिनों की बारिश से पूरी हो गई है. मई के महीने में आमतौर पर 19.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती थी लेकिन पिछले 2 दिनों में मई के महीने में 29.9 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है.
मई के महीने में हुई अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पांचो वेदर स्टेशन पर मई के महीने में हर साल के मुकाबले इस बार अच्छी बारिश से रिकॉर्ड की गई है, सफदरजंग में 29.9 मिलीमीटर, पालम में 48.9 मिलीमीटर, लोधी रोड 34.4 मिलीमीटर, 36 मिलीमीटर और आया नगर में 86.4 मिलीमीटर पिछले 2 दिनों में बारिश दर्ज हो चुकी है. सामान्य तौर पर मई के महीने में सफदरजंग, पालम और लोधी रोड वेदर स्टेशन में बारिश रिकॉर्ड की जाती थी.
ये भी पढ़ें: