(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: उत्तरी भारत में कोहरे का असर, पंजाब में फॉग का रेड अलर्ट, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ का ये है हाल
Delhi Weather News: दिल्ली हरियाणा, चंडीगढ़ में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में भी कोहरे पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Delhi Weather Update: उत्तरी भारत में कोहरे का असर अब दिखने लगा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में भी कोहरे पर अलर्ट जारी किया गया है.उधर, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने बुधवार को बताया कि चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं या वापस दिल्ली लौट रही हैं.
दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सामान्य
DIAL ने यह भी बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सामान्य है और उड़ान संचालन सुचारू रूप से जारी है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान में कहा, "चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण, उड़ानें वापस दिल्ली (03 उड़ानें) के लिए वापस/डायवर्ट की जा रही हैं. दिल्ली हवाई अड्डे की विजिबिलिटी सामान्य है, फ्लाइट्स का ऑपरेशन जारी है."
इससे पहले मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, ‘‘ सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और मंद गति की हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कई/कुछ इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान घना जबकि चौथे और पांचवें दिन बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ’’
The lowest visibility (in meters) reported at 0530 hours IST of today on 21.12.2022:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2022
25- Amritsar, Ganganagar and Bareilly;
50-Ambala and Bahraich;
200-Patila, Chandigarh and Malda;
500-Delhi (SFD), Delhi (Palam), Lucknow, Kolkata and Agartala. pic.twitter.com/GXMDZUnMIX
अमृतसर, गंगानगर और बरेली में दर्ज की गई 25 मीटर विजीबिलीटी
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार,अमृतसर, गंगानगर और बरेली में विजीबिलीटी आज सुबह साढ़े पांच बजे 25 मीटर दर्ज की गई. अंबाला और बहराइच में विजीबिलीटी 50 मीटर दर्ज की गई. वहीं पटिला, चंडीगढ़ और मालदा में विजीबिलीटी 200 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली के सफदरजंग, पालम और लखनऊ, में विजीबिलीटी 500 मीटर दर्ज की गई है.
Delhi Crime News: ड्रग्स सप्लाई करने वाले 2 नाइजीरियन गैंग का खुलासा, 4 विदेशी सहित 5 तस्कर गिरफ्तार