Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ता जा रहा है, ठंड भी ज्यादा महसूस किया जाने लगा है. राजधानी में सोमवार को मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पिछले हफ्ते के मुकाबले देखें तो तापमान में लागातार गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मंगलवार से पारा और गिरने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ जाएगी.


इस बीच आसामान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और धुएं तथा धुंध की वजह से दृश्यता में कमी रहेगी. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. वहीं हवा में नमी का स्तर 55 से 67 फीसदी तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सूर्योदय 06:38 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:31 पर होगा. यानी दिन छोटी और रात लंबी होता जा रही है. फिलहाल बारिश की संभावना बहुत कम है और मात्र 2 प्रतिशत ही अनुमान है. दूसरी तरफ UV घातांक सुबह में 10 में से 6 जबकि शाम में 10 में शुन्य रह सकता है.


दिल्ली में प्रदूषण के बात करें तो यहां अभी तक राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि दीवाली के बाद जिस तरह वायु गुणवत्ता गंभीर हो गई थी, उसमें काफी सुधार हुआ है और इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस समय 380 पर है, जिसे बहुत खराब माना जाता है. पिछले दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों में लगभग 400 से ऊपर चला गया था. पीएम2.5 में भी कमी आई है और इस समय 310.18 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है.


एक्यूआई मानक और उसके स्वास्थ्य पर प्रभाव


0 से 50- साफ
50 से 100-संतोषजनक (रोगियों को सांस की हल्की दिक्कत)
100 से 200-औसत (दिल, अस्थमा व फेफड़ों के मरीजों को सांस लेने में परेशानी)
200 से 300- खराब (अधिक समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी दिक्कत)
300 से 400-बहुत खराब (अधिक समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारियां होना)
400 से 500- गंभीर (स्वस्थ लोगों पर भी प्रभाव व मरीजों में गंभीर दुष्परिणाम)
500 से अधिक-आपातकालीन स्थिति (शरीर के अंगों पर गंभीर दुष्परिणाम)


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो गठबंधन पर पड़ सकता है असर


Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, ट्वीट कर पूछा- कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?