Delhi Weather and Pollution: देश की राजधानी वायु प्रदूषण के मामले में शनिवार को दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया. प्रदूषण का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ गया है, जिसके बाद हवा दमघोंटू हो चली. एक तरह से कहा जा सकता है कि दिल्ली में सांस लेना ही सांसों के लिए सबसे बड़ा खतरा है. मौसम विभाग ने अगले बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रदूषण से रहत मिल सकती है. हालाँकि मौसम विभाग ने यह भी कहा बारिश कितनीं तेज़ होती है, प्रदूषण में कमी उसी बात पर निर्भर करती है.
ऐसा रहा प्रदूषण का स्तर
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बीते शनिवार को शून्य से पांच सौ के पैमाने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 था. जबकि उससे एक दिन यानि शुक्रवार को यह 415 था, वहीं गुरूवार को 423 के आंकड़े पर था. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 24 घंटे में बारिश की उम्मीद जताई है, जिससे दिल्ली की हवा में सुधार की आशंका है. हालाँकि शनिवार को दिन में हवा में कुछ सुधा के आसार दिखे, लेकिन शाम तक हवा में नमी बढ़ने के कारण हवा में प्रदूषक का संचय बढ़ गया.
पिछले कुछ दिनों में PM2.5 में सुधार देखा गया था, लेकिन अब उसमें भी गिरावट दर्ज की गयी है. PM2.5 दिन के समय 240.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. जबकि रात में यह बिगड़ कर 289.6 यूनिट तक पहुँच गया. हवा में PM2.5 सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक आदर्श माना जाता है.
गौरतलब हो दिल्ली में 21 नवंबर से ही वायुगुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने इसके लिए हवा में पश्चिमी विक्षोभ का हस्ताक्षेप को कारण मानती है. इस हस्ताक्षेप के कारण हवा की गति में गिरावट दर्ज की गयी है जबकि नमी में वृद्धि दर्ज की गयी है. जो खराब वेंटिलेशन के लिए जिम्मेदार मौसम संबंधी कारकों के साथ पड़ोसी एनसीआर शहरों से आने वाले प्रदूषकों के इकठ्ठा करने के लिए जिम्मेदार है.
वहीं अगले दो दिन यानि 26 और 27 दिसंबर को हवा की गति कम होने के कारण, प्रदूषकों का वेंटिलेशन कम हो जायेगा. कल पश्चिम विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे वायुगुणवत्ता अगले दो दिन बहुत खराब श्रेणी के ऊपर और और गंभीर श्रेणी के निचले पायदान पर रहने की आशंका है.
हालांकि 28 दिसंबर से अपेक्षाकृत तेज़ हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है. हालाँकि 28 दिसंबर से रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जो रात के समाया प्रदूषकों के संचय को बढाती है. जबकि पिछले कुछ समय से मिक्सिंग लेयर की उंचाई एक किमी. से कम बनी हुई है.
दिल्ली में PM2.5 बढ़ने और प्रदूषण सबसे पहला बड़ा योगदान लोकल ट्रांसपोर्ट, उद्योग, आवासीय उत्सर्जन, निर्माण कार्य का रहा है. जबकि एनसीआर में इसके लिए प्रमुख उत्तरदाई जगहों में से गाज़ियबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर है.
अगले कुछ दिन और दिल्ली के लोगों को नहीं मिल सकती है ठंडक से राहत
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साठ ही दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कल शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को इसी के समानांतर अधिकतम 22.9 और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली मने 26 दिसंबर को दोपहर या शाम में हल्की से लेकर माध्यम दर्जे तक बारिश की उम्मीद जताई है. जबकि 27 दिसंबरमें हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पूर्वी हवेयें 28 दिसंबर तक रहेंगी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Weather Update Today: झारखण्ड में अगले कुछ दिनों में मौसम ले सकता है करवट, जानिए पूरी खबर