Delhi Weather and Pollution Update: दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, प्रदूषण से हाल बेहाल
शुक्रवार को यहां पारा नौ डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान दिल्ली में 23.7 रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में शीतलहर के साथ तापमान में और गिरावट आएगी.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी जोर पकड़ने लगी है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. शुक्रवार को यहां पारा नौ डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान दिल्ली में 23.7 रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में शीतलहर के साथ तापमान में और गिरावट आएगी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पारा छह से सात डिग्री तक लुढ़क जाएगा. वहीं आज कोहरा बढ़ने के आसार हैं.
15 दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार 15 दिसंबर के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो सकता है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी जिससे ठंड बढ़ जाएगी.
'बेहद खराब स्थिति में प्रदूषण '
वहीं पॉल्यूशन की बात करें तो दिल्ली में प्रदूषम बद से बदतर स्थिति में पहुंच गया है. शुक्रवार को यहां प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया. कल यहां AQI 314 दर्ज किया गया. इससे पहले ये 289 था. एजेंसी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च सेंटर (SAFAR) के मुताबिक अभी ये और भी खराब स्थिति में जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनन सामग्री से ओवरलोडेड ट्रकों को छोड़ने को कहा !