Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में गर्मी हर दिन अपने रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के वेदर चार्ट के मुताबिक से मौसम में बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जताया गया था. साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई थी. वहीं शाम होते-होते दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई.
भीषण गर्मी से मिली राहत
मौसम में आए इस बदलाव के साथ दिल्लीवासियों भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर आई. शाम से दिल्ली का तापमान बदल गया और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बूंदाबांदी देखने को मिली. इससे पहले आज दिल्ली में धूप छांव का खेल जारी रहा, लेकिन फिर भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया.
तापमाान में आएगी गिरावट
वहीं शाम होने के साथ ही दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली, हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में कुछ बदलाव भी देखने को मिला. मौसम विभाग में पहले ही शुक्रवार शाम से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया था लगातार पिछले दिनों पड़ रही गर्मी और भीषण तापमान से दिल्ली वालों को कुछ राहत मिलेगी. शनिवार को तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी. शनिवार को 39 से 40 डिग्री के आसपास पहुंचेगा. वहीं रविवार से कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है और यह सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहेगा. रविवार तक तापमान लुढ़क कर 37 से 38 डिग्री तक आ जाएगा.
ये भी पढ़ें
Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में भारी बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
Delhi Fire: दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में लगी आग, तस्वीरों में देखें पूरा मंजर