Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में फरवरी में आये सात पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के कारण मौसम का तापमान आदर्श बना रहा, इस विक्षोभ के कारण ही इस पूरे महीने दिल्ली में लगभग 30 मिमी बारिश हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के जरिये जारी आंकड़ों मुताबिक, इस पूरे महीने शहर में हुई बारिश के कारण, 2016 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लॉन्च होने के बाद से, सबसे साफ महीना रहा है.


फरवरी महीने में पूरे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 225 दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल इस दौरान फरवरी महीने में शहर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 दर्ज किया गया था. यह पिछले साल के निम्नस्तर से काफी बेहतर है. वहीं इस बार दिल्ली में फरवरी महीने में 29.7 मिमी. बारिश हुई, जबकि 2014 में इस दौरान 48.8 मिमी. बारिश हुई और पिछले साल फरवरी महीने के दौरान सिर्फ 2.6 मिमी. बारिश हुई. पिछले साल के मुकाबले इस बीते फरवरी महीने में दस गुना अधिक बारिश दर्ज की गई.


साल 2022 में अब तक हो चुकी है 117.9 मिमी. बारिश
इस नए साल राजधानी में बीते दो महीनों में अब 117.9 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 59.2 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी, पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी और सामान्य बारिश 39.7 मिमी. से तीन गुनी अधिक बारिश हुई है. इस साल जनवरी में 88.2 मिमी. बारिश हुई, जो पिछले 121 साल में इस माह सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड है. इससे पहले 1989 के रिकॉर्ड 79.7 मिमी. को भी पीछे छोड़ दिया.


 


Delhi News: महंगाई वाला मार्च! सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों में भी बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगी सीधा असर


 


साल 2021 में मौसम में उथल-पुथल ने बनाये कई रिकॉर्ड
पिछले साल की तरह दिल्ली में इस बार नए साल से मौसम में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, जहां साल 2021 की शुरु और आखिर में सबसे अधिक शीत लहर देखी गई, तो वहीं ही जून के महीने में मौसम में "गंभीर" श्रेणी में गर्मी दर्ज की गई. जबकि साल 2021 में 120 सालों में दूसरी बार फरवरी में तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया और मार्च महीने की गर्मी ने 76 सालों में सबसे गर्म महिना होने का रिकॉर्ड तोड़ा.


पिछले साल हुई बारिश ने भी दिल्ली में कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बीते साल 2021 में पूरे साल 1512.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई. इससे पहले साल 1933 में इससे अधिक बारिश 1534.3 मिमी दर्ज की गई.


सीपीसीबी के पूर्व प्रमुख दीपांकर साहा ने साफ़ वायु गुणवत्ता के पीछे बताई यह वजह 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व पूर्व प्रमुख दीपांकर साहा ने शहर की बेहतर होती वायु गुणवत्ता को लेकर बताया कि, "पिछले लगभग 14 महीनों से हो रही अच्छी बारिश शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के एक प्रमुख कारकों में से एक हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "प्रदूषण से संबंधित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए, लिए गये साहसिक फैसले और सख्त निगरानी भी जिम्मेदार कारकों में से एक हैं. 


दिल्ली में आदर्श तापमान के लिए आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताई यह वजह
हिदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है कि, फरवरी में आमतौर पर औसतन तीन या चार पश्चिमी विक्षोभ होते हैं. इसको लेकर आरके जेनामणि कहा कि, "जब शहर में बारिश नहीं हुई थी, तब भी आसमान में बादल छाए हुए थे और यह आम तौर पर रात और दिन के समय तापमान को आदर्श स्थिति में रखने में काफी मददगार रहा. यही कारण था कि, पूरे महीने तापमान अधिकतम 29 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया.


 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: राजधानी में प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में हो सकता है 30 फीसद तक इजाफा, जानिए क्या होगा इसका असर