Delhi Weather News: दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड दे रही दस्तक, न्यूनतम तापमान पहुंचा 14 डिग्री सेल्सियस
Delhi Weather Report: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां तापमान में और भी गिरावट आएगी, जिसके बाद दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी. जानिये इस सप्ताह दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा?
Delhi Weather Update: दिवाली बीत जान के बाद राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ना शुरू हो गया है. यहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिस वजह से लोगों को थोड़ी-थोड़ी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास से बना हुआ है. दिल्ली में दिवाली के बाद से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. हालांकि यहां दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है लेकिन सुबह शाम को ठंड महसूस की जा रही है.
दिवाली से ही तापमान में होता है गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां तापमान में और भी गिरावट आएगी, जिसके बाद दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिवाली से ही दिल्ली में तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाता है और इस बार भी यही हालात नजर आ रही है. दिवाली की सुबह से ही दिल्ली में ठंड महसूस की जा रही है.
हालांकि दिन में मौसम सामान्य बना हुआ है, अच्छी धूप निकल रही है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है लेकिन न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
मौसम विभाग ने ये जानकारी दी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दिल्ली में तापमान सामान्य बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा. जबकि दिल्ली में 30 अक्टूबर से तापमान में और गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 14 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.