Delhi Weather: दिल्ली-एन.सी.आर में पिछले तीन दिनों से शीतलहर जारी है. आधी जनवरी बीतने के बाद पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है, साथ ही देर से सही इस ठंड में कोहरे की उपस्थित भी नजर आई. कल के मुकाबले आज सुबह विजिबिलिटी काफी बेहतर हुई है. राजधानी में शनिवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार आज भी सुबह में अधिकतम तापमान 12 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया. लेकिन दिन होते-होते तापमान बढ़ा और सूरज भी बादलों में छुपा-छूपा नजर आया. राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी इसी तरह मौसम ठंडा बना हुआ था. उत्तर भारत में मौसम विभाग के अनुसार बादल काफी निचे हैं. पिछले चार दिन से घना कोहरा भी छाया है.


वहीं मौसम वैज्ञानिक आर. के. जीनामनी ने बताया है कि धीरे-धीरे मौसम खुलना शुरू होगा और आने वाले दिनों में कोहरा भी कम होगा. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में शीतलहर का आज चौथा दिन है, सीवियर कोल्ड इसको माना जा सकता है. सीवियर कोल्ड तब होती है जब तापमान 6 डिग्री से कम पहुंच जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में आज भी अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आस पास दर्ज किया जा सकता है.


दिल्ली में है बारिश का अनुमान


दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले 4 दिनों से चली आ रही कड़ाके की ठंड के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जनवरी और 23 जनवरी को नए वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के असर के चलते बारिश भी हो सकती है.


कब मिलेगी राहत


मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर. के. जीनामानी का अनुमान है कि 23 जनवरी के बाद मौसम साफ हो सकता है, साथ ही 26 जनवरी के आस-पास तापमान में बढ़ोतरी होगी और बदल भी हटेंगे.


ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण


राजधानी दिल्ली में ठंड के बढ़ते ही प्रदूषण भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. मौसम संस्था सफर की माने तो, जहां कल दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर 350 के पास दर्ज हुआ वहीं, आज सुबह ये 301 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब स्तर पर माना जाता है. जिसके चलते ना केवल दिल्ली वालों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ा बल्कि वो जहरीली हवा में सांस लेने को भी मजबूर हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, सरकार बनने के 3 महीने के अंदर कराएंगे जाति जनगणना, सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान


UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव