Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल के आखिरी दिन मंगलवार (31 दिसंबर) को मौसम का मिजाज बदला रहा. ठंड के साथ राजधानी का आसमान बादलों से घिरा रहा. अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक है.
राजधानी में मंगलवार को आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 87 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. उसने बताया कि राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार (1 जनवरी) को धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने और कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.
1 जनवरी को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार दोपहर के समय हवा की रफ्तार बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने का अनुमान है और शाम तक यह धीरे-धीरे घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी. उसने बताया कि राजधानी में शाम और रात के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में क्या रहा AQI का स्तर?
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार (31 दिसंबर) को शाम 4 बजे 283 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार (30 दिसंबर) शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में 173 रहा जबकि रविवार को यह 225 दर्ज किया गया था.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें:
CM आतिशी ने LG विनय सक्सेना को लिखी चिट्ठी, 'कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल तोड़े न जाएं'