Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पारे में और गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार (30 दिसंबर) को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. यानी नए साल में भी कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान शीत दिवस की श्रेणी में दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. आज (सोमवार) भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर रहा.''
दिल्ली में सोमवार को छाए रहे बादल
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहे और हवाएं चलीं, जबकि आर्द्रता का स्तर 81 से 87 प्रतिशत के बीच रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार (31 दिसंबर) को आसमान साफ रहने और अलग-अलग स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति का अनुमान जताया है.
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का कोहरा और अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छा सकता है. दोपहर में हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, लेकिन शाम और रात में इसकी रफ्तार फिर से घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि शाम और रात के समय धुंध तथा हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीना दिल्ली के लिए अब तक का सबसे स्वच्छ महीना रहा, जिसमें एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच केवल एक दिन वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गयी. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 173 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में था और यह रविवार के 225 (खराब) से काफी बेहतर था. यह इस महीने का आठवां मध्यम वायु गुणवत्ता वाला दिन था. इस माह का सबसे कम एक्यूआई 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया जो दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था.
ये भी पढ़ें: LG विनय कुमार सक्सेना के पत्र पर CM आतिशी का जवाब, 'गंदी राजनीति करने की बजाय आप...'