Delhi Weather: दिल्ली में पिछले 11 साल से नहीं चली शीत लहर, जानें कैसा होगा आगे का मौसम
Cold in Delhi: पिछले 11 सालों से दिल्ली में किसी भी साल दिसंबर के पहले दो सप्ताह में कोल्ड वेब देखने को नहीं मिली है. वैज्ञानिकों इसे 'नार्मल' कहा है.
Delhi Weather Update: मौसम विभाग को उम्मीद है कि दिल्ली में पूर्वी हवाओं के अपेक्षाकृत गर्म घटक के कारण अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली के तापमान में आगामी शुक्रवार से गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं उनका कहना यह भी है कि पिछले 11 सालों से दिल्ली में किसी भी साल दिसंबर के पहले दो सप्ताह में कोल्ड वेब देखने को नहीं मिली है. वैज्ञानिकों ने इसे 'नार्मल' कहा है. जानकारी के मुताबिक राजधानी ने पिछले 11 सालों में 20 दिसंबर से पहले कभी कोल्ड वेब नहीं झेला है.
क्या है कोल्ड वेब (Cold Wave)
दरअसल जब किसी जगह का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे आ जाता है तो उसे कोल्ड वेब माना जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार 2011 से 2020 के बीच कुल 24 दिन ऐसे रहे हैं जिसमें राजधानी दिल्ली ने कोल्ड वेब रिकार्ड किया, जिसमें 2018 में सबसे ज्यादा 8 दिन, 2020 में 6 दिन, 2019 में 3 दिन, 2013 में 2 दिन और 2014 में एक दिन कोल्ड वेब देखने को मिला था.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सीजन के औसत तापमान से नीचे रहा. आंकड़ों की माने तो सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें-
Taj Mahal Revenue Loss: ताज महल की कमाई को 2020 में लगा बड़ा झटका, सरकार ने संसद में दी जानकारी