Delhi Weather News: राजधानी में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. शनिवार (14 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. दिल्ली में शनिवार (14 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है.


आर्द्रता का स्तर 69 से 45 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने रविवार (14 दिसंबर) को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.






शाम चार बजे AQI 193 किया गया दर्ज  
गुरुवार को दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 193 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.


क्या कहे मौसम वैज्ञानिक
एमडी वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय का कहना है, ''उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और उत्तर भारत में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलेंगी. दिल्ली में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है... पंजाब और मध्य प्रदेश में भीषण शीतलहर दर्ज की गई है... उत्तर और मध्य भारत में एक से दो दिन तक शीतलहर चलेगी..16-17 दिसंबर तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है...''


ये भी पढ़ें: महीनों इंतजार और सड़कों को खोदने की जरूरत खत्म, इस तकनीक से दूर होगी पाइपलाइन लीकेज की समस्या