Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में गर्मी के बीच शुक्रवार की रात धूल भरी तेज आंधी चली. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 50 से 70 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी आ सकती है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में आंधी-तूफान से सड़क पर सन्नाटा पसर गया. सड़क पर आंधी तूफान के कारण पेड़ टूटकर गिरे. कई सेक्टर से बिजली काटी गई. 


मौसम विभाग ने एक्स पर जानकारी दी कि 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद)के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ बारिश  हो सकती है.


किस इलाके में कितनी स्पीड से चली हवा?


मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार (10 मई) की रात 10 बजे दिल्ली में झोंकेदार हवा चली. उजवा में 77 किमी प्रति घंटा, जफरपुर में 57 किमी प्रति घंटा, लोधी रोड में 61 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 63 किमी प्रति घंटा, पीतमपुरा में 57 किमी प्रति घंटा, नारायणा में 50 किमी प्रति घंटा और नजफगढ़ में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.






11 मई को कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार को पारा 39 डिग्री पर रहा. ये पहली बार है जब इस साल पारा नॉर्मल रहा. शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना ज्य्दा है. शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.


लोगों ने सोशल मीडिया पर साधा किए अनुभव


दिल्ली के मौसम में आए इस बदलाव पर लोगों ने सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. वहीं कुछ ने मजेदार रिएक्शन भी दिए. एक यूजर ने लिखा, "एनसीआऱ दुंबई में बदल गया."


एक यूजर ने ग्रेटर कैलाश का वीडियो शेयर किया. इसमें पेड़ गिरे दिखाई दिए. उन्होंने कहा, "यात्रा करने के दौरान सावधान रहें." एक और यूजर ने लिखा, "मैं अपने जीवन में पहली बार लाइव बवंडर का अनुभव कर रहा हूं। सब अपना ख्याल रखें."


Watch: संजय सिंह ने खास अंदाज में किया सीएम केजरीवाल का स्वागत, गोद में उठाया