दिल्ली में 3 साल बाद इतनी साफ रही हवा, कल कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Update: होली के दूसरे दिन दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया. शाम को बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया. शनिवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (15 मार्च) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन भर माहौल आग की भट्टी की मानिंद तपता रहा. धूप की शिद्दत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एक दिन पहले 14 मार्च को दिल्ली में साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक है. आज का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक होली पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. शाम की बारिश के बाद पारा लुढ़क गया.
दिल्ली में तीन साल में सबसे साफ हवा
शनिवार (15 मार्च) को दिल्लीवालों ने काफी समय बाद सबसे साफ सजा में सांस ली. आज दिल्ली का औसत AQI 85 तक रहा. जनवरी से मार्च के महीने में यह तीन साल का सबसे कम AQI है. इसके मद्देनजर अब जीआरएपी (GRAP) प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने जानकारी दी है कि 15 मार्च साल का पहला दिन है जब दिल्ली का AQI संतोषजनक श्रेणी में रहा. साल 2020 के बाद से आज तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में नहीं पहुंचा था.
गर्मी ने दिल्ली वालों की बढ़ाई चिंता
मौसम सुहाना होने से लोगों ने राहत की सांस ली. शनिवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 13 से 15 मार्च को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई थी. 18 मार्च के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मार्च में गर्मी से लोग हलकान होंगे.
मार्च में तापमान 36 डिग्री के पार
देश की राजधानी दिल्ली में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सुबह हल्की धूप निकलने के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिन चढ़ने के साथ आसमान में काले बादल छा गए. शाम को बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली के अलावा आसपास इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च को भी हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ब्लिंकिट के कैश कलेक्शन एजेंट से डकैती-हत्या के प्रयास, रील्स के जरिए बदमाशों तक पहुंची पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

