(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज हुई झमाझम बारिश, जानें- आगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi Weather Update: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल बारिश के वजह से मौसम सुहाना हो गया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में लंबे इंतजार के बाद शनिवार को रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश हुई. अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 19 और 20 जुलाई को अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं.
इसका मतलब है कि अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. फिलहाल बारिश के वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में लोग सुबह से ही बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, सुबह में धूप निकल आई थी और हल्के बादल दिख रहे थे, लेकिन फिर मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश हुई.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, इस उम्मीदवार को देगी समर्थन
दिल्ली में दोपहर में गिरा तापमान
वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. इस बीच बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार दोपहर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो दिन के तापमान से 4 डिग्री कम था. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें- Watch: पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने शख्स को आंख में मारी गोली, देशी पिस्तौल बरामद