Delhi Weather Update: राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है दिल्ली में तापमान 44 के करीब पहुंच रहा है. तापमान में इजाफे के साथ लू और भीषण गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में इस समय बढ़ते तापमान के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं वहीं आने वाले तीन दिनों में दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
आने वाले दिनों में नहीं होगा मौसम में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से राजधानी में तापमान 44 के पार पहुंच सकता है. जिसको लेकर हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर सिमट जाएगा. इसके अलावा तीन दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी और पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 13 मई से 15 मई तक दिल्ली में हीट वेव का अलर्ट जारी है. जिसके बाद भी गर्मी से कुछ खासा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि 15 मई के बाद भले ही अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. जिससे कि दिल्ली में गर्मी का सितम लोगों को झेलना पड़ेगा.
मानसून पहले दे सकता है दस्तक
देश की राजधानी समेत कई राज्यों में इस बार गर्मी का कहर काफी जल्दी देखने को मिला है. होली के बाद से ही दिल्ली में तापमान में इजाफा होने लगा और तापमान 40 के करीब पहुंच गया. मार्च के महीने में जहां लोग गुलाबी ठंड का एहसास करते थे वहीं मार्च और अप्रैल के महीने में ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू का सितम देखने को मिला. ऐसे में मौसम विभाग ने इस बात का अनुमान जताया है कि इस बार देश में मानसून पहले दस्तक दे सकता है. दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल, समेत कई राज्यों में मई के महीने में ही मानसून की पहली बारिश हो सकती है. जिससे गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
20 मई के बाद देखने को मिलेगी मानसून की गतिविधियां
मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई के बाद देश के कई तटीय इलाकों में मानसून की दस्तक देखने को मिल सकती है. हालांकि पहले यह अनुमान 28 अप्रैल को लेकर जताया गया था लेकिन ताजा अनुमान के मुताबिक 20 मई के बाद मानसून की गतिविधियां देखने को मिलेगी. अगर हर साल की तुलना की बात करें तो मानसून देश में जून के महीने में दस्तक देता है और बाकी राज्यों में 15 से 20 जून तक मानसून की बारिश शुरू होती है लेकिन इस बार देश के तटीय इलाकों में 20 मई के बाद ही मानसूनी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें-