Delhi Weather Forecast: गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई. वहीं मौसम विशेषज्ञों (Meteorologists) ने संभावना जताई है कि, 27 मार्च से दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जायेगी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सफदरजंग में गुरूवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछले दिन तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं कल यहां न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. कल दिल्ली का सिरी फोर्ट (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा.
Delhi में 17 साल के युवक का बेरहमी से कत्ल, बैग के अंदर मिला गला कटा हुआ शव
शनिवार में चल सकती है तेज हवायें
शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 355 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
शहर की वायु गुणवत्ता में हो सकता है मामूली सुधार
गुरूवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. 0 से 500 के पैमाने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 दर्ज किया है, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 206 था. दिल्ली में अगले दो दिनों के अन्दर वायु गुणवत्ता में मामूली सुधर होने की संभावना है, लेकिन हवा की तेज गति और हाई वेंटिलेशन के कारण यह "खराब" और "मध्यम" श्रेणी के ऊपरी छोर पर ही बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: