Delhi Weather Forecast: दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी और लू के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज भी दिल्ली के अधिकतर इलाके में पारा 45 डिग्री के पार ही रहा. वहीं दिल्ली के मुंगेशपुर का हाल औऱ भी बेहाल रहा और वहां रविवार को अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मुंगेशपुर में पारा 47 के पार
दिल्ली में गर्मी की मार लगातार जारी है. दिल्ली के मुंगेशपुर में गर्मी का सितम इस कदर देखा गया कि यहां का आज का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुंगेशपुर के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी पारा 45 के पार रहा. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया कि रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


दिल्ली के यह इलाके रहे सबसे गर्म


मुंगेशपुर – 47.3℃


जफरपुर: 45.1℃


नजफगढ़: 46.3℃


रिज: 45.7 ℃


पीतमपुरा: 46.2℃


शनिवार को भी गर्मी ने किया था हाल बेहाल
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को जबरदस्त गर्मी पड़ी. इस दौरान 'लू' चलने से हाल बेहाल रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री नीचे है और न्यूनतम तापमान औसत तापमान से एक डिग्री कम यानी 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि दिल्ली के मुंगेशपुर शनिवार को भी सबसे गर्म रहा था और यहां शनिवार को भी अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार था.


यह भी पढ़ें:


Delhi Crime News: गोरखपुर से अगवा हुईं तीन लड़कियां दिल्ली से मिलीं, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा


Delhi News: इन गर्मियों की छुट्टियों में थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लेकर आया ये शानदार टूर पैकेज