Monsoon Update: बारिश को लेकर दिल्लीवालों के मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब, IMD ने बताया सबकुछ
Delhi Monsoon Update: आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने मौसम विभाग की ओर जारी होने वाले अलर्ट के बारे में विस्तार से समझाया है.
Delhi Weather Forecast: दिल्ली और आसपास के इलाकों में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज और कल के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी के भी आसार हैं. 30 जून तक दिल्ली में मानसून आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यूपी में अगले 4-5 दिनों तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 4- 5 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा बंगाल बिहार झारखंड इन सभी के कुछ इलाकों में मॉनसून पहुंच सकता है.
IMD साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की है. इसमें उन्होंने मैप के माध्यम से मौसम विभाग की ओर जारी होने वाले अलर्ट के बारे में भी समझाया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्या एतिहात बरतने चाहिए. इस पर भी विस्तार से बात की है. गर्मी कब तक जारी रहेगी, इस सवाल का भी जवाब दिया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्या होता है ऑरेंज अलर्ट?
जवाब- ऑरेंज अलर्ट चेतावनी का दूसरा हाईएस्ट स्तर है. मौसम की Possibility और Impact को देखते हुए वॉर्निंग का कलर तय करते हैं. रेड अलर्ट मतलब- एक्शन लें, ग्रीन अलर्ट- एक्शन लेने की जरूरत नहीं है. येलो अलर्ट - Be Updated, ऑरेंज अलर्ट - Be Prepared दिल्ली में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया है. क्योंकि ह्यूमिडिटी भी है और लू विंड 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल रही है. इसके साथ ही शाम के समय दिल्ली और आसपास के इलाकों खासकर पंजाब राजस्थान में गरज चमक के साथ आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
इसमें लोगों को क्या एहतिहात बरतने चाहिए?
जवाब- ऑरेंज अलर्ट अगर हीटवेव का दे रहे हैं तो 11 बजे से शाम 4 बजे के समय में घर से ना निकलें, अगर निकलें तो छतरी लेकर निकलें, पानी ज्यादा पिएं. बच्चे और बुजुर्ग को घर से नहीं निकलना चाहिए.
इतनी तपिश और गर्मी कब तक रहेगी?
जवाब- यूपी बिहार झारखंड में हीटवेव की सीवियरिटी ज्यादा है और इंपैक्ट भी ज्यादा है. आज के बाद इन जगहों पर स्थिति थोड़ी सही हो सकती . यूपी में 4-5 दिन रेड अलर्ट, लेकिन बिहार और झारखंड में कल ऑरेंज अलर्ट और परसों से यलो अलर्ट में चले जाएंगे.
क्या इस बार की तपिश असामान्य है?
जवाब- हीटवेव अभी चल रही है, लेकिन इसकी जानकारी महीने के आखिरी में पूरे सीजन का ब्योरा बताया जाएगा.
उत्तर भारत में ख़ास कर दिल्ली और आस-पास के इलाक़ों में मानसून कब तक आएगा?
जवाब - दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून आने का टाइम है. मॉनसून सीधे साउथ से नॉर्थ की ओर नहीं जाती अभी मॉनसून साउथ गुजरात से होते हुए नॉर्थ वेस्ट गुजरात. साउथ उड़ीसा विजयनगर से होकर बंगाल के खाड़ी से इस्लामपुर की ओर जा रहा है. हमें उम्मीद है कि अगले 4-5 दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा बंगाल बिहार झारखंड इन सभी के कुछ इलाकों में मॉनसून की स्थिति पैदा होगी.
कितने तरह के अलर्ट होते हैं और कब जारी किए जाते हैं?
जवाब - हम 5 दिनों की वॉर्निंग जारी करते हैं. बारिश, हवाओं, आंधी को लेकर हर रोज अलर्ट जारी किया जाता है. राज्य स्तर पर भी अलर्ट जारी किया जाता है. बिहार से लेकर यूपी में रेड अलर्ट हीटवेव को लेकर है. वहीं सिक्किम, बंगाल में रेड अलर्ट बारिश के लिए है. ऑरेंज अलर्ट जो MP, उत्तराखंड पंजाब हरियाणा में हीटवेव के लिए है और बारिश का ऑरेंज अलर्ट असम और मेघालय में है. बाकी राज्यों में आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. थर्मामीटर का साइन तापमान के लिए है, बादल का साइन आंधी तूफान के लिए है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी संकट पर AAP-BJP के बीच चरम पर घमासान, आतिशी बोलीं- CM केजरीवाल ने जताई ये चिंता