Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली वालों बारिश के बाद कुछ राहत मिली है. अगले एक से दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आज सोमवार (12 अगस्त) को भी बारिश के आसार जताए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (12 अगस्त) को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी रहा.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि दोपहर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज किया गया.
बारिश से मौसम हुआ सुहाना
इससे पहले रविवार (11 अगस्त) को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश दिल्ली के लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में कल सुबह से घने बादल छाए रहे, इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली.
राजधानी दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस से कम है. इस दौरान आद्रता का भी 100 से 91 बीच में रहा है.
रविवार को दिल्ली के मयूर विहार और आयानगर में अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने फिलहाल दिल्ली में 15 अगस्त तक बारिश के सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है.
संतोषजनक रही दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 53 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: दिल्ली वालों को DMRC की सलाह, इन इलाकों में न उड़ाएं पतंग, 'ऐसा करना...'